स्विट्ज़रलैंड की खाद्य पदार्थ बनाने वाली कंपनी नेस्ले विश्व बाजार में सबसे अग्रणी कंपनी मानी जाती है। शिशु खाद्य पदार्थों में विश्व में नंबर एक पर है। लेकिन एक आशंका के कारण विश्व से उसे अपने उत्पाद वापस मंगाने पर रहे हैं
नेस्ले ने कई देशों से अपनी शिशु उत्पादों के कुछ बैच को वापस मंगा रही है। इसके पीछे एक आशंका है कि उसके कुछ उत्पादों में एक विषैला पदार्थ सेरेउलाइड (Cereulide) हो सकता है, जो किसी बैक्टीरिया से उत्पन्न हो सकता है। यह वापसी मुख्यतः इटली, जर्मनी, ऑस्ट्रिया, डेनमार्क, ब्रिटेन, स्वीडन, फिनलैंड नॉर्वे, डेनमार्क, आयरलैंड, फ्रांस और खुद के देश स्विट्जरलैंड से वापस मंगा रहा है। इस बैच की खेप अगर भारत में आई होगी तो भारत से नहीं हो रहा है क्यूंकि जो उत्पाद किसी विकसित देश में प्रतिबंधित कर दी जाती हैं वह उत्पाद भारत में धड़ल्ले से बिकती हैं।
प्रभावित उत्पाद जैसे कि SMA (ब्रिटेन), BEBA (जर्मनी), NAN और अन्य ब्रांड शामिल है। वैसे NAN भारत में बिकने वाला उत्पाद है और जिस बैच की बात की जा रही है, उस बैच के उत्पाद भारत में निर्यात किए गए हैं या नहीं ये काम कंपनी और भारत सरकार को देखना है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले पतंजलि का घी भी टेस्ट में फेल हो गया था।
विशेषज्ञों के अनुसार सेरेउलाइड नामक टॉक्सिन शिशुओं के स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव डाल सकता है। इसके सेवन से मतली (Nausea) उल्टी करने की इच्छा या पेट में बेचैनी, मुँह में लार आना, पेट का फ्लू के लक्षण पैदा हो सकते हैं। दूध बनाते समय खौलते पानी में भी इसका असर खत्म नहीं होता।
इसलिए कंपनी ने इसको खरीददारों से आग्रह किया है कि इसका इस्तेमाल तुरंत बंद कर दें। कंपनी ने ग्राहकों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी कर कहा है कि इस उत्पाद के बदले पूरा पैसा रिफंड लें सकते हैं।








