नए साल को लेकर कई बाबाओं, ज्योतिषियों, पंडितों द्वारा भविष्यवाणी की जाती है। इसी क्रम में साल 2026 को लेकर बाबा वेंगा ने भी बेहद हैरतअंगेज भविष्यवाणियां की है। इन भविष्यवाणीयो में आर्थिक संकट से लेकर युद्ध और एलियंस तक का जिक्र है। बाबा बेंगा के अनुसार साल 2026 में दुनिया पर अनेक तरह से संकट आने वाला है। वैसे बाबा बेंगा की भविष्यवाणियों में कुछ ही सही हुई है।
एलियन को लेकर बात करें उससे पहले बाबा बेंगा के द्वारा की गई आर्थिक संकट की भविष्यवाणी की बात करते हैं। लैडबाइबल की रिपोर्ट के अनुसार बाबा वेंगा ने साल 2026 के लिए वैश्विक वित्तीय संकट की भविष्यवाणी की है. साल 2026 में डिजिटल और फिजकल दोनों तरह की करेंसी सिस्टम ध्वस्त हो जाएगा। ऐसे में बैंकिंग संकट, करेंसी वैल्यू कमजोर हो जाएगी और बाजार में पैसों की कमी आएगी जिस वजह से चेन रिएक्शन मतलब एक संकट से जुड़े अनेक परेशानियों का आना शुरू होगा। महंगाई उच्च ब्याज दर और तकनीकी उद्योग में अस्थिरता आ सकती है। और वहीं सोने का रेट आसमान छू जाएगा। जो पिछले 1 साल में लगभग दोगुना हो चुका है।
अब बाबा बेंगा की दूसरी भविष्यवाणी जो प्राकृतिक आपदा को लेकर की गई है। वैसे बाबा बैंगा की हर साल की भविष्यवाणियों में हमेशा ही किसी न किसी प्राकृतिक आपदा की बात कही गई है जो कुछ हद तक सही भी रही है। बाब वेंगा की भविष्यवाणी के अनुसार साल 2026 में प्राकृतिक आपदाएं पहले की तुलना में 7 प्रतिशत से 8 प्रतिशत तक बढ़ जाएंगी। जिसमें कहा गया है कि मैदानी इलाकों में अत्यधिक वर्ष होगी और यह भयंकर बाद का रूप ले सकती है। दुनिया के कई हिस्सें में भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट देखने को मिल सकते हैं जिसका सीधा असर जनमानस पर रहेगा।
अब सबसे महत्वपूर्ण भविष्यवाणी जो बाबा वेंगा ने 2026 के लिए की है। इनके भविष्यवाणी के अनुसार साल 2026 में इंसानों और एलियंस के बीच पहला संपर्क होगा। एक बड़ा सा अंतरिक्ष यान धरती के वायुमंडल में प्रवेश करेगा वैसे यह हैरतअंगेज घटना नवंबर में होने की भविष्यवाणी की गई है। वैसे इस तरह की भविष्यवाणी कई बार की गई है। जिसे वैज्ञानिकों ने भी नकारा है। वैज्ञानिकों को ब्रह्मांड की खोज में अब तक धरती जैसा कोई ग्रह नहीं मिला है।
रसिया और यूक्रेन का युद्ध खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा वहीं इजराइल ने फिलिस्तीन के बाद पड़ोस के कई देशों पर सीधा प्रहार किया है। इससे आगे बढ़ते हुए बाबा वेंगा के अनुसार साल 2026 में पश्चिम एशिया और मुस्लिम देशों के बीच बड़े पैमाने पर युद्ध होने की भविष्यवाणी की है। बाबा वेंगा की हर भविष्यवाणी की तरह यह भविष्यवाणी भी अस्पष्ट है कि कौन से देशों के बीच और कब युद्ध होगा।








