
विज्ञान भ्रमण बस सेवा (चलती फिरती विज्ञान प्रदर्शनी) जो कि एक चलती फिरती विज्ञान प्रदर्शनी है, की शुरुआत 10 नवंबर से मुजफ्फरपुर में होने जा रही है, जो 15 नवम्बर तक जिले के विभिन्न स्कूलों का दौरा करेगी। जहां बच्चे विज्ञान के चमत्कारिक रहस्यों से रु-बरु होंगे। यह सुविधा बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी के द्वारा संचालित की जा रही है।
विज्ञान प्रदर्शनी की उपयोगिता व्यावहारिक ज्ञान, रचनात्मकता, संचार कौशल और आलोचनात्मक सोच को बढ़ावा देना है। यह छात्रों को पाठ्यपुस्तकों के बाहर जाकर व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने, विज्ञान को समझने और वास्तविक दुनिया में विज्ञान की कार्यशीलता को बढ़ावा देना है।
इसी उपयोगिता को देखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विज्ञान भ्रमण बस सेवा की शुरुआत सितंबर 2025 में की। यह बस दैनिक जीवन में मशीनें के विषयवस्तु पर आधारित है। और इसका उद्देश्य छात्रों और आम जनता को मशीनों के उपयोग और सिद्धांतों को सरल और मनोरंजक तरीके से समझाना है।
10 से 15 नवम्बर को मुजफ्फरपुर के इस विज्ञान भ्रमण बस सेवा MIT के देख-रेख में 10 तारीख को नथुनी भगत उच्च माध्यमिक विद्यालय बैरिया और उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ैरा का भ्रमण कर अंत में 15 नवम्बर को मुखर्जी सेमिनरी स्कूल हरिसभा चौक में सम्पन्न होगी।








