रुझानों ने पूरी एग्जिट पोल को धराशाई कर दिया। एग्जिट पोल ने NDA को जीतने सीटे दी उससे कही ज्यादा रुझानों में दिख रही हैं। पूरा बिहार “नी-मो” से सराबोर दिख रहा है। नीतीश और मोदी की रणनीति ने बिहार को “नी-मो” युक्त कर दिया है। कहां तेजस्वी और राहुल वोटचोर-वोटचोर का नारे लगाते रहे वहीं “नीमो”ने 20 साल पहले की स्थिति और 20 सालों के अंदर के विकास की ऐसी माला पिरोई की पूरा चुनाव ही एकतरफा साबित हो गया।
साथ में संविधान लेकर घूमनेवाले जिन्हें संविधान के 2-4 अनुच्छेद के अलावा शायद ही याद हो,








