
आए दिन शहर में बाइक की चोरियों से शहरवासी परेशान हैं। रोज 3-4 मोटरसाइकिल के चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। पुलिस बाइक चोरी की घटना का FIR दर्ज कर घटना की छानबीन करती तो है पर गाड़ी मिल जाए ऐसा हो नहीं पाया।
आए दिन बाइक चोरी की घटना से परेशान लोगों ने खुद ही चोरों को पकड़ने का बीरा उठाया और इसी कड़ी में इमलीचट्टी में एक मोटरसाइकिल चोर को बाइक चुराते पकड़ा। लोगों ने पोल में बांधकर उसको आदर और सम्मान के साथ लात घुसो की ऐसी बरसात कर दी कि उसके मुंह और नाक से खून की धारा बह निकली वो लहूलुनाह हो चुका था लेकिन लोगों के लात घुसे रुके तब जब लोग थक गए।
ब्रह्मपुरा थाना इस घटना की जानकारी मिलने के बाद जब मौके पर पहुंची तो ये चोर घायल अवस्था में मिला। फिर पुलिस ने उसको उचित इलाज के लिए अस्पताल ले गए। पुलिस ने जब तहकीकात शुरू किया तो कोई भी स्थानीय बयान देने को आगे नहीं आया और न ही कोई आवेदन अब तक पुलिस को प्राप्त हुआ है।








