सफलता का मात्र एक मार्ग- एकाग्रता और निरंतर अध्ययन उक्त बातें भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, सदातपुर, मुजफ्फरपुर में विद्या भारती अखिल भारतीय प्रचारक श्रीमान ब्रह्मा जी राव जी ने कही।
आज भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, सदातपुर, मुजफ्फरपुर में वंदना सत्र के दौरान विद्या भारती अखिल भारतीय प्रचारक श्रीमान ब्रह्मा जी राव जी का पावन आगमन हुआ। उनके साथ विद्या भारती बिहार झारखंड के क्षेत्रीय मंत्री श्री राम अवतार नर्सरियां, उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शारदा देवी तथा लोक शिक्षा समिति, मुजफ्फरपुर एवं भारती शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के विभाग निरीक्षक श्री राजेश रंजन उपस्थित थे।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार पाल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। विभाग निरीक्षक श्री राजेश रंजन ने आगंतुक महानुभावों का विस्तृत परिचय उपस्थित जनों से कराया।अपने उद्बोधन में श्रीमान ब्रह्मा जी राव जी ने सभी प्रशिक्षक विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में सफलता का मार्ग एकाग्रता और निरंतर अध्ययन से ही प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि चाहे कोई विद्यार्थी विद्यालय, महाविद्यालय या विश्वविद्यालय में हो, उसका परम लक्ष्य राष्ट्र सेवा होना चाहिए।
उन्होंने यह भी कहा कि संस्था द्वारा सीतामढ़ी कार्यक्रम हेतु वाहन की व्यवस्था की गई है, परंतु असली उद्देश्य साधन नहीं, सेवा का भाव होना चाहिए।कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय परिवार ने आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया और राष्ट्रसेवा के संकल्प को दुहराया।








