
मुजफ्फरपुर में आए दिन मारपीट की खबरें सामने आ रही है, उपद्रवी तत्वों की हिम्मत इतनी बढ़ गई है कि वो किसी के साथ भी आए दिन मारपीट और गाली गलौज पर उतर आते हैं।

ऐसा ही एक वाकया मुजफ्फरपुर के गोला रोड में चीनी व्यवसायी आरबी एजेंसी के मालिक रवि सर्राफ और उनके स्टाफ के साथ हुआ, जहां एक व्यक्ति ने इन पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी लोहे की रॉड लेकर दुकान में घुसा, गाली गलौज की, जब उसे ऐसा नहीं बोलने पर मना किया गया तो आरोपी ने रवि सर्राफ और स्टाफ के सिर पर रॉड से वार कर दिया, जिससे वे लहूलुहान हो गए।

तत्काल रवि सर्राफ के परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मारपीट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक हमलावर अपने मकान की छत से कूदकर पीछे के रास्ते से भागने की कोशिश कर ही रहा था, कि स्थानीय लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से पूछताछ शुरू किया तो उसने बार-बार अपना नाम बदला। उसने अपना नाम कभी मनोज, कभी मनजीत, बलजीत और पिंटू बताया। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि यह लड़का और इसका भाई शराब बेचने का धंधा करते हैं, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस जब आरोपित को पकड़ कर ले जा रही थी तो आरोपी की मां पुलिस की गाड़ी के आगे लेट गई और गुहार लगाती रही कि मेरे बच्चे को छोड़ दो
पुलिस आरोपित और घायल रवि सर्राफ व उनके स्टाफ को सदर अस्पताल लेकर आई है। घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने इस मामले पर अभी बयान देने से बचने की कोशिश की।








