22 दिसंबर तक कर सकेंगे आवेदन

सीबीएसई युवाओं के लिए नौकरी का अवसर लेकर आया है। 27 से 35 साल के युवा अलग अलग पदों पर अपनी नौकरी का सपना साकार कर सकते है।
सीबीएसई ने अलग अलग 9 पदों पर नौकरी को लेकर अभ्यर्थियों से आवेदन मांगा है। इसमें असिस्टेंट प्रोफेसर से लेकर जूनियर ट्रांसलेटर के पद हैं। यहीं नहीं सामान्य कोटि के साथ दिव्यांग या अन्य आरक्षित पद पर किन्हें कितना मौका मिलेगा, यह भी स्पष्ट किया गया है। 22 दिसंबर से पहले आवेदन करना होगा । इन सभी तरह की नौकरी में अभ्यर्थियों को पहले लिखित परीक्षा पास करनी होगी। योग्य अभ्यर्थियों की पोस्टिंग बोर्ड के किसी भी कार्यालय में होगी।








