मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर में 7 जनवरी 2026 तक 8 कक्षा क्लास तक की सभी तरह के स्कूल की कक्षाएं ठप्प रहेगी
पूरा बिहार शीतलहर के प्रकोप से जूझ रहा है। अत्यधिक ठंड की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग ने पूरे बिहार के जिलों में ठंड का अत्यधिक प्रकोप घना कुहासा छाए रहने की संभावन और ठंडी हवा चलने की भविष्यवाणी की है। और इसके लिए मौसम विभाग की तरफ से इसके लिए ऑरेंज अलर्ट चेतावनी भी जारी किया गया है।
इस हार गलाती ठंड से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल संभावना को देखते हुए मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने और समस्तीपुर के DM रोशन कुशवाहा ने रविवार 04 जनवरी को आदेश जारी करते हुए जिले के सभी स्कूलों में कक्षा 8वीं तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 7 जनवरी 2026 तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया है।
इससे ऊपर के छात्रों के लिए स्कूल पूरी तरह बंद नहीं किया गया है बल्कि उनके समय में फेरबदल किया गया है। अब कक्षा 9वीं से 12वीं तक की शैक्षणिक गतिविधियां सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:30 बजे के बीच ही संचालित की जा सकेंगी। मैट्रिक और इंटरमीडिएट की होने वाली बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए प्री-बोर्ड और बोर्ड परीक्षाओं के लिए आयोजित होने वाली कक्षाओं को इस प्रतिबंध से बाहर रखा गया है।








