
कैपजेमिनी बंगलुरु के एक कर्मचारी वेणु चैतन्य, जो शिवहर के रहने वाले हैं 16 तारीख की शाम से लापता हैं। बंगलुरु से इंडिगो की फ्लाइट 6E-6277 से शाम 5:30 बजे पटना एयरपोर्ट पर उतरे। फिर 6:15 बजे सॉफ्टवेयर इंजीनियर वेणु ने अपने घर पर फोन कर बताया कि वो गांधी मैदान जा रहा है, वही से शिवहर के लिए बस पकड़ने वाला है।
जब काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो उनके माता पिता को बेचैनी हुई और उन्होंने उससे संपर्क साधने की कोशिश की, लेकिन मोबाइल नंबर बंद होने के कारण उस से संपर्क नहीं हो सका। फिर उन्होंने उसी रात शिवहर थाना से संपर्क कर सारी बात बताई। फिर अगले दिन 17 अक्टूबर को पटना एयरपोर्ट थाने में औपचारिक तौर पर FIR दर्ज किया गया उसके बाद पुलिस छान बिन कर रही है और वेणु का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। 43 घंटे बीत जाने के बाद भी अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
महापर्व छठ को मनाने को पूरा परिवार तैयारियों में लगा था, आज वही परिवार व्याकुलता से अपने घर के 24 वर्षीय बेटे को ढूंढने में लगा हुआ है। लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिल पाई है।