रक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली देश की अग्रणी केंद्रीय अनुसंधान संस्थान डीआरडीओ ने युवाओं के लिए बहुत बड़ा अवसर दे रहा है। डीआरडीओ (DRDO) ने बंपर भर्ती निकाली है। अगर मन में है देश सेवा का जज्बा और प्रतिष्ठा के साथ प्रोफेशनल ग्रोथ तो तैयार हो जाइए।
डीआरडीओ ने 764 पदों पर भर्ती निकाल कुछ बड़ा होने की उम्मीद भी जगा रही है। डीआरडीओ ने CEPTAM 11 भर्ती 2025 का नोटिस जारी किया है। इसके तहत 764 पदों पर भर्ती होना है। इसके लिए अधिसूचना जारी की जा चुकी है। 9 दिसंबर से online फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू होगी। 28 साल तक के युवा इसके लिए पात्र हैं। आरक्षित वर्ग को सरकारी नियमानुसार उम्र में छूट दी जा रही है।
कुल 764 रिक्तियों में से 561 पद सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट B (STA B) के लिए है, जानकी 203 पद Technician A के लिए निर्धारित किए गए हैं। सीनियर टेक्नीशियन असिस्टेंट के लिए जो योग्यता निर्धारित की गई है, उसके अनुसार Science और इंजीनियरिंग stream में डिग्रीधारी होना चाहिए। साथ ही लाइब्रेरी साइंस, प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी और एग्रीकल्चर स्ट्रीम में डिग्रीधारी युवा अप्लाई कर सकते हैं।
वहीं टेक्नीशियन A के लिए 10 वीं पास के साथ मान्यताप्राप्त ट्रेड में आईटीआई/एनसीटी/एनएसी सर्टिफिकेट जरूरी है। इलेक्ट्रिशियन, फीटर, वेल्डर, सीएनसी ऑपरेटर, सीओपीए, ड्राफ्ट्समैन और फोटोग्राफर जैसे ट्रेड इस लिस्ट में शामिल हैं।
सामान्य, ओबीसी और इबीसी के लिए 100 रुपए परीक्षा निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्ग और महिलाओं के लिए परीक्षा शुल्क की शून्य है।








