कांटी के कृषि फार्म जमीन की हो गई दाखिल खारिज..मंत्री ने दिए जांच के आदेश
आपको हेडलाइन पढ़ कर जरूर आश्चर्य लग रहा होगा कि सरकारी जमीन भी अब सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी का फिर क्या! मुजफ्फरपुर के कांटी प्रखंड में या मामला पकड़ में आया है जिसके बाद बिहार के डिप्टी सीएम सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय सिन्हा ने इसे अत्यंत गम्भीर मामला माना है और अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी है।
दरअसल कांटी के कृषि फार्म राजकीय बीज गुणन प्रक्षेत्र (State Seed Multiplication Farm) की 6 एकड़ जमीन में से 44 डिसमिल जमीन को भू-माफियाओं और स्थानीय अधिकारियो द्वारा मिलीभगत और नियमों का उल्लंघन कर निजी व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर (दाखिल-खारिज) कर दिया गया। जब मामला सामने आया तो जांच की गई। प्रारंभिक जांच में सर्किल ऑफिसर (CO) की संलिप्तता पाई गई और उन्हें निलंबित कर दिया गया।
यह मामला भू-माफियाओं द्वारा सरकारी जमीन हड़पने के प्रयास को उजागर करता है, जिसमें स्थानीय अधिकारियों की मिलीभगत भी सामने आई है। उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने इस मामले को गंभीर बताते हुए दोषियों पर कठोर कार्रवाई की बात कही है। साथ ही कहा कि सरकार ने ‘शून्य सहनशीलता’ नीति के तहत सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं, जिसमें उच्च न्यायालय में भी अपील दायर की गई है। आगे की जांच अभी जारी है और जांचोपरांत अगर लाभार्थी संदेह के दायरे में आते हैं तो उनके ऊपर भी कार्रवाई संभव है।








