
साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक श्री आशीष मोदी ने मंगलवार को समाहरणालय में सभी उम्मीदवारों के साथ बैठक की। इस बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई और सभी को चुनाव आयोग की मार्गदर्शिका के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया गया।
स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराना प्रशासन की प्राथमिकता है, इसलिए सभी प्रत्याशियों को आदर्श आचार संहिता का पूर्ण पालन और व्यय लेखा के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए अपने चुनावी व्यय का सही-सही और समय पर लेखा-जोखा प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।
मतदाता पर्चियों का वितरण बीएलओ (BLO) के माध्यम से ही किया जाएगा। प्रेक्षक ने उम्मीदवारों को यह भी कहा है कि यदि किसी अभ्यर्थी का कोई आपराधिक इतिहास है, तो उसे अपने विरुद्ध दर्ज मामलों, विचाराधीन कांडों और सजा से संबंधित विवरण को तीन बार प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में निर्धारित प्रारूप में प्रकाशित और प्रसारित करना होगा।
बैठक में उपस्थित उम्मीदवारों और उनके प्रतिनिधियों से कहा गया कि वे निर्वाचन आयोग के सभी प्रावधानों और निर्देशों का पालन करें और लोकतांत्रिक मर्यादाओं के अनुसार कार्य करें। निर्वाची पदाधिकारी ने दोहराया कि चुनाव आयोग किसी भी प्रकार की अनियमितता जैसे कि उम्मीदवार खुद से संबंधित किसी भी तरह की कानूनी या व्यय का विवरण न देने के आदेश के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।








