अब तक तीन अगलग्गी की घटना
अभी अभी धोबिया गली में आग लग गई है जो सूतापट्टी क्षेत्र में अहम व्यापारिक और रिहायशी इलाका है। फायर बिग्रेड की गाड़ी पहुंच चुकी है। और आग बुझने में लग गई है। आग कैसे लगी, इसकी जानकारी अबतक नहीं मिल पाई। आग बुझने के बाद छानबीन में सारी जानकारी निकल का आ सकती है। धोबिया गली के एक घर के चौथे म्हाले पर ये आग लगी है








