छोटे शहर से आनेवाली आधी आबादी के लिए महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से ऑफर की जाने वाली यह इंटर्नशिप दो महीने की है और इसे डब्ल्यूसीडी इंटर्नशिप कहा जाता है। जिसके लिए फॉर्म भरने का अंतिम 10 दिसम्बर है। दो महीने के दरम्यान इंटर्नशिप अनुभव, 20,000 रुपये मासिक वजीफा, यात्रा प्रतिपूर्ति और दिल्ली में होस्टल सुविधा प्रदान करती है।
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (MWCD) ने 2026 के लिए अपनी इंटर्नशिप योजना का ऐलान कर दिया है। यह कार्यक्रम खास तौर पर देश के छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में रहने वाली महिलाओं के लिए बनाया गया है, जो सरकारी योजनाओं को नजदीक से समझ सकें और नीति-निर्माण की प्रक्रिया का हिस्सा बन सकें। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इच्छुक एवं योग्य महिलाएं 10 दिसंबर तक आवेदन जमा कर सकती हैं
इंटर्नशिप के द्वारा सरकार का उद्देश्य
यह इंटर्नशिप दो महीने की है और इसे डब्ल्यूसीडी इंटर्नशिप कहा जाता है। इस अवधि के दौरान चयनित महिलाओं को मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं, नीतियों और जमीनी स्तर पर चल रहे कार्यक्रमों को समझने और उनमें योगदान देने का मौका मिलेगा। कई बार मंत्रालय ऐसे क्षेत्रों में काम करता है जहां जमीनी हकीकत जानना बहुत जरूरी होता है। इसलिए इंटर्न्स को पायलट प्रोजेक्ट्स, या फिर किसी कार्यक्रम पर माइक्रो-स्टडी यानी छोटा शोध कार्य भी दिया जा सकता है। इससे प्रतिभागी सीखती भी हैं और वापस लौटने के बाद अपने नजदीक के इलाकों में वो सारी सूचनाएं अन्य लोगों के साथ चर्चा करती हैं जिससे अन्य लोगों को भी इसका फायदा मिल सके। इन महिलाओं से मंत्रालय को उनके आस पास की सामाजिक व्यवस्था रहन-सहन के बारे में उपयोगी जानकारियाँ भी मिलती हैं।
पात्रता के निर्धारण का प्रकार
सिर्फ गैर-टियर-I शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली महिलाएं ही इसके तहत आवेदन करने के लिए पात्र हैं।
यह योजना उन महिलाओं के लिए है जिनकी आयु 21 से 40 वर्ष के बीच है। इसमें छात्राएं, शोधार्थी, शिक्षिकाएं और सामाजिक कार्य में जुड़ी महिलाए भाग ले सकती हैं। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि छोटे शहरों और गाँवों की प्रतिभाशाली महिलाएं भी ऐसे अवसरों तक पहुंच सकें, जिन्हें आमतौर पर बड़े शहरों की महिलाएं आसानी से पा लेती हैं।
इंटर्नशिप के दौरान आर्थिक सहायता और रहने की व्यवस्था
चयनित उम्मीदवारों को 20,000 रुपये मासिक वजीफा दिया जाएगा, ताकि वे आर्थिक रूप से बिना तनाव के कार्यक्रम में हिस्सा ले सकें। इसके अलावा उनकी यात्रा का खर्च मंत्रालय द्वारा बहन किया जाता है और इंटर्नशिप के दौरान दिल्ली में रहने के लिए छात्रावास (होस्टल) की सुविधा भी महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा उपलब्ध कराई जाती है। इससे महिलाओं के लिए किसी भी तरह की रहने-संबंधी दिक्कत नहीं होती है।एक बार चुनी गईं, दोबारा आवेदन नहीं कर पाएंगी मंत्रालय ने साफ कहा है कि जो महिलाएं फरवरी–मार्च 2026 बैच में चुनी जाएगी, वे भविष्य में इस कार्यक्रम के किसी अन्य बैच के लिए दोबारा आवेदन नहीं कर सकेंगी। आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 दिसंबर 2025 है जिसे MWCD के आधिकारिक इंटर्नशिप पोर्टल – wcd.intern.nic.in पर ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा।








