सोमवार को मुजफ्फरपुर के सरैया के एक सरकारी विद्यालय में सरकार द्वारा चलाए जा रहे मध्यान भोजन में बच्चों को खाने में कीड़ा मिला। जिससे 40 से अधिक बच्चों की तबियत खराब हो गई। जिन्हें आनन फानन में बच्चों को इलाज के लिए सरैया सीएचसी भेजा गया। इस पर संज्ञान लेते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने मंगलवार को इस घटना की जानकारी और जांच के लिए एक टीम गठित कर स्कूल भेजा गया है।
बिहार सरकार की तरफ से बच्चों को शिक्षित करने के लिए अनेक उपाय किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार सरकार की तरफ से स्कूलों में छात्रों के लिए मध्यान भोजन की भी व्यवस्था की गई है। जहां बच्चे पढ़ाई के साथ साथ अच्छा और पौष्टिक भोजन भी कर पाएंगे। जिससे बच्चे पढ़ाई लिखाई भी कर पाए और स्वास्थ्य भी सही रहे। लेकिन स्कूलों में खाने में जिस तरह से कीड़ा मिलने की शिकायत मिल रही है, इससे सरकार की योजना पर पलीता लगाया जा रहा है।
सोमवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय रतनपुरा पूर्वी में एमडीएम में कीड़ा मिलने की शिकायत की गई। इसके कारण 40 से अधिक बच्चों के बीमार हो गए। जिसे प्रभारी एचएम पुतुल गुप्ता ने एम्बुलेंस और अन्य वाहन से सारे बीमार बच्चों को अस्पताल भेजा और अपने वरीय अधिकारियों को सचित किया। जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी कुमार अरविंद सिंह ने मंगलवार को 3 सदस्य टीम का गठन किया। जो मामले की जांच करने को लेकर मंगलवार को अधिकारियों की टीम सरैया पहुंची। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि डीपीओ माध्यमिक ,बीईओ और मध्यान भोजन प्रभारी को जांच के लिए भेजा गया है। इंफेक्शन का मामला सामने आ रहा है। देर शाम तक जांच रिपोर्ट मिलेगी। उसी के आलोक में आगे कार्रवाई की जाएगी ।








