परीक्षा एक ऐसी परिस्थिति, जिसका नाम सुनते ही या परीक्षा का समय नजदीक आते ही परीक्षार्थियों के हाथ पांव फूलने लगते हैं। लेकिन अगर तैयारी में दम हो और व्यवस्थित तरीके से तैयारी की है हो तो समस्या नहीं आती।
परीक्षार्थी खुद को सकारात्मक रख लेते हैं अगर उनकी तैयारी रचनात्मक और रणनीति के तहत की गई हो। विषयों पर लॉजिकल या तार्किक तरीके की सोच रख कर पढ़ाई की गई हो।
इसी रणनीति को लाने के लिए khabarjindagi.com वेबसाइट और khabarjindagi यूट्यूब चैनल ने डॉ. प्रमोद कुमार CBSE टेलीकाउंसलर के साथ मिलकर परीक्षार्थियों के सहयोग के लिए एक सीरीज शुरू की है जो लगभग हर रोज इस वेबसाइट पर और khabarjindagi के youtube channel पर आपके लिए पब्लिश किया जाएगा।
आप सारे परीक्षार्थियों से अनुरोध है कि डॉ. प्रमोद कुमार को सुने और लाभान्वित हों। धन्यवाद
