IIT दिल्ली में 2025-26 के लिए प्लेसमेंट शुरू हो चुका है, जिसमें मिल रहे सैलरी के ऑफर से मानो पैसों की बरसात होती दिख रही है।
देश का नंबर 1 और ग्लोबल स्तर पर 123 वा स्थान रखने वाले प्रतिष्ठित संस्थान IIT दिल्ली ने प्लेसमेंट में फिर से बाजी मारी है। यहां से अबतक 2500 से ऊपर छात्रों की प्री प्लेसमेंट या पक्के तौर पर प्लेसमेंट हो चुका है। दिसंबर के अब तक के आंकड़े के अनुसार 1140 से अधिक छात्रों को कंपनियों की तरफ से नौकरी के ऑफर दिए जा चुके हैं,वही लगभग 1300 छात्रों को प्री प्लेसमेंट जब का ऑफर मिल चुका है।
दिसंबर तक में जो अंतिम आंकड़े जो IIT ने जारी किए है उसके अनुसार पिछली बार की तुलना में 33 प्रतिशत से ज्यादा प्री प्लेसमेंट हो चुका है। इसका मतलब पिछले साल 2024-25 में लगभग 950 छात्रों का पीपीओ हुआ था वही इस बार आंकड़ा 300 बढ़कर 1300 के आस पास पहुंचा हुआ है और संभावना है की मई तक 1400 के ऊपर जा सकता है।
वही फाइनल प्लेसमेंट पर नजर डाले तो दिसंबर के अंत तक 1140 से अधिक छात्रों का फाइनल प्लेसमेंट हो चुका है। यह भी मई 2026 तक चलेगा जिसमे आंकड़ा 2000 के ऊपर जा सकता है। इस बार लगभग 40 छात्रों को विदेशी कंपनियों का ऑफर मिला है। जिसमें जापान, नीदरलैंड्स, यूनाइटेड किंगडम, सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात जैसे देशों से आए हैं। इस अंतरराष्ट्रीय नौकरियों में तेज बढ़ोत्तरी ने छात्रों के करियर को नई ऊंचाई दी है। इन विदेशी संस्थानों की मौजूदगी से यह साफ है।की IIT दिल्ली इंडस्ट्री के लिए भरोसेमंद शैक्षणिक हब बना हुआ है।








