साहेबगंज प्रखंड के राजेपुर में अज्ञात बंदूकधारी अपराधियों के द्वारा एक दवा व्यवसाई के ऊपर अचानक से हमला किया गया है। अपराधियों के द्वारा व्यवसाई के ऊपर गोली चलाने की सूचना मिली है, हालांकि अपराधियों के द्वारा चलाई गई गोली का निशाना चूक गया जिससे व्यवसाई की जान बच गई।

पुलिस इस घटना को संदेह की नजर से देख रही है। पुलिस के मुताबिक मौकाए वारदात पर छानबीन के दौरान गोली का जो खोखा मिला है वो पुराना बताया जा रहा है। वो इसलिए कि खोखे के अंदर से कोई स्मेल नहीं आ रहा है। इसलिए पुलिस इस मामले को फिलहाल संदिग्ध मान कर चल रही है।
खबर अपडेट की जा रही है।








