छात्रों में व्यापार संचालन और संगठनात्मक वातावरण की समझ को मजबूत करने के उद्देश्य से नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (NCERT) ने 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए स्वयं प्लेटफॉर्म पर एक मुफ्त ऑनलाइन बिजनेस स्टडीज कोर्स शुरू किया है। इस कोर्स का उद्देश्य छात्रों को प्रोफेशनल दृष्टिकोण से दक्ष बनाना है।
इस कोर्स की अवधि 6 महीने की होगी। नामांकन की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2026 रखी गई है। कोर्स की सामग्री एनसीईआरटी के 12वीं कक्षा के बिजनेस स्टडीज़ सिलेबस के अनुरूप तैयार की गई है। ऑनलाइन परीक्षा 3 मार्च 2026 को होगी, हालांकि सीटों की उपलब्धता के अनुसार तारीख में बदलाव संभव है।
24 हफ्ते के इस पाठ्यक्रम में प्रबंधन का स्वरूप और महत्व, प्रबंधन के सिद्धांत, व्यावसायिक वातावरण, योजना बनाना, संगठन, स्टाफिंग, निर्देशन और नियंत्रण समेत आठ मुख्य विषय शामिल हैं। इसमें 30 मॉड्यूल तैयार किए गए हैं, जिन्हें चार हिस्सों में बांटा गया है- दस्तावेज, वीडियो लेसन, वेब लिंक और सेल्फ-असेसमेंट सामग्री। छात्रों को discussion forums के माध्यम से मार्गदर्शन भी मिलेगा।
यह पाठ्यक्रम खासतौर पर उन छात्रों के लिए उपयोगी है जो बिजनेस और मैनेजमेंट की पढ़ाई कर हर क्षेत्र में स्किल्स और खुद को प्रोफेशनल के तौर पर काम करने में रुचि रखते हैं। यह पाठ्यक्रम उन सब छात्रों के लिए एक बेहतर विकल्प के रूप के हैं जो बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। यह कोर्स “कोर” श्रेणी में रखा गया है और अंग्रेजी माध्यम में उपलब्ध रहेगा।
एनसीईआरटी कक्षा 9 से 12 तक के लिए SWAYAM प्लेटफॉर्म पर MOOCs कार्यक्रमों का राष्ट्रीय समन्वयक है और इन कोर्सों को मुफ्त में उपलब्ध कराता है ताकि सभी छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। इच्छुक छात्र SWAYAM पोर्टल पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं, कोर्स के सभी मॉड्यूल पूरे कर सकते हैं और अंतिम परीक्षा पास करके प्रमाणपत्र प्राप्त कर सकते हैं।








