मेष राशि
कल का दिन मिला जुला रहेगा। किसी महत्वपूर्ण काम में देर होगी। हनुमान जी का दर्शन करें, लाभ होगा।
वृषभ राशि
अपने स्वास्थ्य को लेकर आप परेशान हैं। शनि ग्रह के चलते साड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।शारीरिक कष्ट दूर होंगे। गाय को रोटी खिलाएं। लाभ होगा
मिथुन राशि
गुरु और सूर्य की दृष्टि आपकी राशि पर है, कल का दिन बहुत अच्छा गुजरेगा। सूर्य भगवान को जल अवश्य चढ़ाएं और गायत्री मंत्र जाप करें दिन अच्छा बीतेगा।
कर्क राशि
कल का दिन आप के लिए थोड़ी तनाव वाली दिख रही है, तनाव कम हो इसके लिए भगवान गणेश को दूर्वा 21 पीस चढ़ाई और गणेश मंत्र का जाप करें।लाभ होगा।
सिंह राशि
कल का दिन सामान्य दिख रहा है। बाहर सावधानी से और सुबह हल्दी का तिलक करके घर से बाहर निकले, लाभ होगा।
कन्या राशि
कल का दिन बहुत सुंदर दिख रहा है। बहुत अच्छा गुजरेगा आज के दिन से कल का दिन आपके लिए बेहद शुभ होगा , हनुमान चालीसा का पाठ करके घर से बाहर जाएं दिन अच्छा गुजरेगा।
तुला राशि
तुला राशि वालों कल का दिन सामान्य दिख रहा है पर घर से निकलने से पहले सूर्य भगवान को सुबह जल अवश्य दें और सूर्य देवता का मंत्र का जाप अवश्य करें। तनाव कम रहेगा
मंत्र:- ओम आदित्यनमः मंत्र का जाप करे 108 बार लाभ होगा।
वृश्चिक राशि
सूर्य और बुध मंगल एक साथ कल की राशि में रहेंगे कल का दिन अपने क्रोध पर कंट्रोल रखें, किसी से बहस ना करें, बजरंग बाण का पाठ करके ऑफिस जाएं घर से बाहर जाएं अपने कार्य को पूर्ण करें। कृपा होगी
धनु राशि
सनी के भैया होने के कारण आप मानसिक तौर से परेशान है। तनाव काफी दिख रहा है, कल आपका तनाव कुछ काम होगा। अपना स्वास्थ्य पर ध्यान रखें डॉक्टर से सलाह अवश्य लें कल का दिन शुभ हो। आप हनुमान जी की सेवा करें उनके चालीसा का पाठ करके घर से बाहर जाए, लाभ होगा।
मकर राशि
मकर राशि वाले कल आपका दिन कोई महत्वपूर्ण काम जरूर होगा। आप किसी काम को करने के लिए काफी दिन से परेशान थे कल आपका काम निश्चय पूरा होगा पर आप कल अपनी मोबाइल पर्स और कीमती सामान की ध्यान रखें, खो जाने का योग बना है
माता सरस्वती का मंत्र जाप करके ही किसी कार्य पर जाएं , ।
मंत्र का जाप करें।
ओम ऐं सरस्वतये नमः 108 बार जरूर करें लाभ होगा ।
कुंभ राशि
शनि की साढ़े साती चलने के कारण कुंभ राशि वाले जातक थोड़े तनाव में है पर कुछ नए काम बनेंगे कुछ नए लोग मिलेंगे आपका समय, शुभ है ।
हनुमान जी की सेवा जरूर करते रहें कामयाबी मिलेगी, लाभ होगा ।
मीन राशि
कल का दिन आपके लिए बहुत शुभ है। कल हो सकता है कोई शुभ सूचना आपको प्राप्त हो। हल्दी का तिलक करें और भगवान विष्णु का मंत्र का जाप 108 बार जरुर करें। लाभ होगा
मंत्र, ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः
आप सबका दिन शुभ हो,परमात्मा आप पर कृपा करें।








