खबर आ रही है कि मधौल बाईपास पर शेमफोर्ड स्कूल से 1 किलोमीटर पहले फोरलेन पर बड़ा हादसा हुआ है। एक अज्ञात ट्रक ने कार को ड्राइवर साइड से टक्कर मारी है। इसमें कार सवारों को गंभीर चोट आई है। सब को नजदीकी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा हुआ कि कार पटना नंबर की है और वापस पटना की तरफ जा रही थी। घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।








