
विदेश में काम के नाम पर फर्जीवाड़ा…कर्ज में डूबे बेरोजगार

विदेश भेजने के नाम पर फर्जी वीजा स्कैम को लेकर बैरिया में हंगामा रविवार को भी देखने को मिल रहा है। बेनिन(अफ्रीकी देश) भेजने के नाम पर वीजा फर्जीवाड़े के ओडिसा और उत्तरप्रदेश के शिकार युवकों ने बैरिया में जमकर हंगामा किया।
फर्जीवाड़े के शिकार युवकों ने आरोपियों के मोबाइल नंबर से लेकर बैंक डिटेल्स तक पुलिस को उपलब्ध करवा दिया गया है। ठगी के शिकार युवकों ने बताया कि उनलोगों ने ब्याज पर पैसे उधार लेकर वीजा के लिए पैसे दिए थे। अब ब्याज वाले भी ठगी की जानकारी मिलने के बाद रुपए लौटाने के लिए दबाव बना रहे हैं।
पुलिस पर आरोप
आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने पर ठगी के शिकार युवकों ने पुलिस पर कार्रवाई में ढिलाई का आरोप लगाया। युवकों ने कहा कि अब तक पुलिस ने ऑफिस का ताला खुलवा कर तलाशी नहीं ली है और न ही आरोपियों का बैंक अकाउंट ही फ्रिज किया गया है।जिससे इन आरोपियों को पैसा लेकर भागने का पूरा मौका दिया जा रहा है।
क्या है मामला
ओडिसा के युवकों को बेनिन देश का 2 अक्टूबर का टिकट और वीजा दिया गया था। जब ये लोग मुंबई और दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे तो पता चला कि टिकट कैंसिल कर दिया गया है और वीजा भी फर्जी बताया गया। अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि ठगी के शिकार सभी युवकों को थाने में आवेदन देने के लिए कहा गया है। जिसके बाद शिकायतों के अधार पर बैरिया स्थित मॉल के कार्यालय की जांच की जाएगी। इसके लिए कांटी सीओ को मजिस्ट्रेट नियुक्त करने के लिए पत्र लिखा गया है।