
बिहार विधानसभा चुनाव में NDA ने प्रचंड जीत दर्ज किया। NDA को जहां 202 सीटें मिली वहीं महागठबंधन को 35 सीटों से संतोष करना पड़ा। पूरे मतगणना में NDA ने जो बढ़त बनाई वो बढ़ती ही चली गई। इसमें मुजफ्फरपुर का भी बहुत योगदान है।मुजफ्फरपुर ने सारे कयासों को गलत बताते हुए विधानसभा की 11 सीटों में से बीजेपी की झोली में 10 सीटें डाल दी। इनमें से सिर्फ पारू ही महागठबंधन जीत पायी।
NDA के पारू हारने के पीछे का सबसे बड़ा कारण सीटिंग MLA द्वारा खुद को पारू का रहनुमा समझ लेना है। पारू से NDA की तरफ से उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी RLM से मदन चौधरी को टिकट दिया गया था। लेकिन यहां के सीटिंग MLA अशोक कुमार सिंह के निर्दलीय ताल ठोकने का खामियाजा 28827 वोटों से हार के रूप में NDA को चुकाना पड़ा। मदन चौधरी को 66445 वोट पड़े वहीं राजद के शंकर प्रसाद को 95272 वोट मिले। लेकिन मदन चौधरी के वोट में अशोक कुमार सिंह को मिले 40661 वोटों को जोड़ दें तो, शंकर गुप्ता की हार निश्चित थी। खैर जो हुआ अब उसमें कुछ नहीं हो सकता।
अब हॉट सीट गायघाट की बात कर लेते हैं जहां से लोजपा (R) से संसद वीणा देवी और जेडीयू MLC दिनेश प्रसाद सिंह की बेटी कोमल सिंह ने जीत दर्ज की। कोमल सिंह को 108104 वोट मिले वही प्रतिद्वंदी निवर्तमान राजद विधायक निरंजन राय को 84686 मिले कोमल सिंह ने यह गायघाट सीट 23418 वोटों से जीती।
औराई से रमा निषाद ने जीत दर्ज किया आपको बता दें कि रमा निषाद अजय निषाद की पत्नी हैं। अजय निषाद मुजफ्फरपुर से दो बार बीजेपी से सांसद रहे। लेकिन 2024 में टिकट कटा तो कांग्रेस में शामिल हो कर चुनाव लड़ा लेकिन हार गए। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होंने फिर से बीजेपी का दामन पकड़ा जिसके बदले में रमा निषाद औराई का टिकट मिला और 57206 वोटों से जीत दर्ज कर सीट बीजेपी के झोली में डाल दिया। रमा निषाद को 104085 वोट मिले। जबकि VIP से खड़े निकटतम प्रतिद्विंदी भोगेंद्र सहनी को 46879 मत प्राप्त हुए।
मीनापुर विधानसभा क्षेत्र से जेडीयू से अजय कुमार को 113411 मत प्राप्त हुए जबकि उनके प्रतिद्वंदी राजद के राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव को 79173 मत प्राप्त हुए। राजद को यहां 34238 वोटों से पराजय का मुंह देखना पड़ा।
बोचहा से बेबी कुमारी 20316 मतों से विजयी हुई। बेबी कुमारी लोजपा (R) से खड़ी हुई थी जिन्हें 108186 मत प्राप्त हुए। जबकि राजद के सीटिंग विधायक सुरेश पासवान को 87870 मत प्राप्त हुए
सकरा में भी काफी नजदीकी फाइट थी। जहां जेडीयू के आदित्य कुमार को 98723 मत प्राप्त हुए वहीं उमेश कुमार राम जिन्हें कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया था को 15050 वोटों से हार का मुंह देखना पड़ा। उमेश कुमार को 83673 मत प्राप्त हुए।
कुढ़नी से जेडीयू के सीटिंग विधायक केदार प्रसाद गुप्ता तगड़ी फाइट के बावजूद अपनी जीत के प्रति आसवस्त थे। इन्होंने राजद के सुनील कुमार सुमन को 9718 वोटों से पराजित किया। केदार प्रसाद गुप्ता को 107811 वोट मिले, वही इनके प्रतिद्वंदी सुनील कुमार सुमन को 98093 मतों से संतोष करना पड़ा।
अब बारी मुजफ्फरपुर की जहां इस बार सुरेश शर्मा का टिकट काट कर बीजेपी ने रंजन कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया था।इनके टिकट की घोषणा भी नॉमिनेशन फाइल करने के एक दिन पहले किया गया था। ये भी अपनी सीट निकलने में सफल रहे। इन्होंने कांग्रेस के प्रत्याशी और सीटिंग MLA विजेंद्र चौधरी को 32657 मतों के बड़े मार्जिन से मात दी। रंजन कुमार को 100,477 मत प्राप्त हुए वहीं विजेंद्र चौधरी को 67,820 वोट मिले।
मुजफ्फरपुर में एक और प्रत्याशी के साथ खेल हुआ जिसके बारे में आगे चर्चा करेंगे। ये अलग बात है कि ये दोनों प्रत्याशी, एक पूर्व और एक वर्तमान दोनों चुनाव हार गए। वैसे बिहार विधानसभा के चुनाव में इस पार्टी की बड़ी भद्द पिटी। दूसरों को जितवाते थे, खुद के लिए एक सीट भी नहीं जीत पाए।
मुजफ्फरपुर के बाद अब बरूराज का रुख करते हैं जहां खुद नरेंद्र मोदी ने प्रचार किया था। वैसे नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रचार के लिए गए थे। पहली बार गए थे तो वादा कर के आए थे कि अगली बार आकर यही के चिन्नी चाय पीऊंगा पर वैसा हो नहीं पाया। इस बार इनके प्रत्याशी अरुण कुमार सिंह ने 29052 मतों से बहुत ही आसान जीत दर्ज किया। इन्हें जहां 96879 मत प्राप्त हुए वहीं इनके प्रतिद्वंदी VIP के राकेश कुमार को 67827 मतों से संतोष करना पड़ा।
कांटी में भी बहुत ही दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला था। तेजस्वी की सभा के दिन मरवन में बैलगाड़ी तक से प्रचार हुआ और लोग तेजस्वी को सुनने आए थे। लेकिन फिर भी राजद के प्रत्याशी मोहम्मद इसराइल मंसूरी को 25795 वोटों से हार का मुंह देखना पड़ा। इसराइल मंसूरी को 91504 और जेडीयू से अजित कुमार को 117,299 मत प्राप्त हुए थे।

और अब अंतिम साहेबगंज की बात कर लेते हैं। इस सीट की तगड़ी फाइट को देखते हुए यहां से बीजेपी प्रत्याशी राजू कुमार सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए खुद अमित शाह का चुनावी कार्यक्रम हुआ था। साथ ही भोजपुरी स्टार पवन सिंह और शाहनवाज हुसैन ने यहां रोड शो भी किया था।इस सीट पर 13532 वोटों से राजू सिंह ने जीत दर्ज किया। राजू सिंह को 106,322 वोट तो राजद से पृथ्वीनाथ राय को 92,800 मत प्राप्त हुए।








