

प्रकाश पर्व दीपावली तथा श्रद्धा, भक्ति एवं आस्था का महान पर्व छठ पूजा के शांतिपूर्ण आयोजन, और विधि-व्यवस्था को लेकर जिला पदाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार ने संयुक्त रूप से जिले के सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में समीक्षा बैठक की।
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि इस वर्ष 20 अक्टूबर को दीपावली का पर्व मनाया जा रहा है। पर्व के अवसर पर पूरे जिले में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। संवेदनशील और महत्वपूर्ण स्थलों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की तैनाती की गई है। सभी अधिकारी अपने निर्धारित स्थल पर समय से उपस्थित रहेंगे तथा अपनी ड्यूटी के दौरान सजग रहेंगे। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (ICCC) में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जो 18 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक चौबीसों घंटे कार्यरत रहेगा।
अग्निशमन और आपात सेवाएं अलर्ट मोड में
दीपावली के अवसर पर संभावित आगजनी की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए जिला अग्निशमन पदाधिकारी को सभी यूनिट को किसी भी स्थिति से निबटने का आदेश दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी आकस्मिक स्थिति में फायर ब्रिगेड दल को सूचना पर जल्दी से मौके पर पहुँचना सुनिश्चित करना होगा।
इसी तरह स्वास्थ्य विभाग, विद्युत विभाग, नगर निगम एवं जलापूर्ति विभाग को भी 24 घंटे अलर्ट मोड में रहने और नियंत्रण कक्ष से समन्वय बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया गया है।
छठ घाटों की तैयारी पर विशेष जोर
जिलाधिकारी ने बताया कि लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा के लिए नगर निगम मुजफ्फरपुर को
छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल, अस्थायी शौचालय और रास्तों की मरम्मत कराई जा रही है। सभी अंचलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में घाटों का निरीक्षण करने, नाव एवं गोताखोरों की पर्याप्त तैनाती करने का निर्देश दिया गया है ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके।
जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने आम नागरिकों से भी अपील की कि वे दीपावली और छठ पर्व को शालीनता, प्रेम और पर्यावरण संतुलन के साथ मनाएं तथा अफवाह या उत्तेजना से दूर रहें।