

तेज प्रताप यादव की जनशक्ति जनता दल ने तय किए उम्मीदवारों के नाम
राजद से निकाले जाने के बाद लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने एक अलग पार्टी जनशक्ति जनता दल का गठन किया था। जिसके बाद ये बिहार के अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर बिहार में चुनाव लड़ने की बात कही थी।
जनशक्ति जनता दल ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के पहली लिस्ट जारी किया जिसमें तेज प्रताप यादव महुआ से चुनाव लड़ेंगे। जिस जिस विधानसभा क्षेत्रों से उम्मीदवारों के नाम तय किए गए हैं उनके नाम हैं
बेलसन से विकास कुमार
शाहपुर से मदन यादव
बख्तियारपुर से गुलशन यादव
विक्रमगंज से अजीत कुशवाहा
जगदीशपुर से नीरज राय
अत्रि से विनाश
वजीरगंज से प्रेम कुमार
बेनीपुर से अवध किशोर झा
मनेर से शंकर यादव
दुमओ से दिनेश कुमार सूर्य
गोविंदगंज से आशुतोष
पटना साहिब से मीनू कुमारी
माधेपुरा से संजय यादव
नरकटियागंज से तोरीफ रहमान
नरकटियागंज से तोरीफ रहमान
कुचायकोट से ब्रज बिहारी भट्ट
हिसुआ से रवि राज
महनार से जय सिंह
बनियापुर से पुष्पा कुमारी
मोहिद्दीन नगर से सुरभि यादव