
नवंबर 11 की घटना 26 जनवरी 2026 को हो सकती थी! कितनी बड़ी तबाही होती, लोगों की सोच से परे हो जाता। सूत्रों के हवाले से खबर है की मुजम्मिल ने पूछताछ में यह खुलासा किया है कि इसकी तैयारी जनवरी 2025 से चल रही थी। अल फलाह मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर मुजम्मिल को फरीदाबाद से गिरफ्तार किया गया था।
जांच के दौरान पुलिस को उसने बताया कि जनवरी से ही लालकिला की रेकी की जा रही थी। जांचकर्ताओं का मानना है कि इनका सीधा निशाना 26 जनवरी 2026 का परेड और लालकिला से लेकर इंडिया गेट तथा लालकिला के नजदीकी प्रसिद्ध जगह था। अब तक की जानकारी के मुताबिक, आदिल अहमद और मुजम्मिल आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के लिए काम करते थे।
पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि 2900 किलोग्राम विस्फोटक कब से इकठ्ठा किया जा रहा था। ये साजिश कब से रची जा रही थी जैसे कई अनसुलझे सवाल हैं जो पुलिस के सामने खड़े हैं। मुजम्मिल जैसे ऐसे कितने डॉक्टर हैं जो आतंकवाद के लिए भारत के अंदर स्लीपर सेल की तरह काम कर रहे हैं। कितने लोगों का ब्रेनवाश अब तक इनलोगों ने किया है।
इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान यात्रा से लौटकर कर सीधे LNJP अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात और बात की। वह लगभग आधे घंटे अस्पताल में रहे और डॉक्टरों को भी कहा कि घायलों के इलाज में कोई कोताही न हो।








