
बिहार चुनाव की तारीख जैसे-जैसे समीप आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है इसी कड़ी में आज महागठबंधन की तरफ से चुनाव का रुख मोड़ने के लिए एक मुस्लिम उपमुख्यमंत्री का नाम आ सकता है। महागठबंधन की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही इसके संकेत दिए गए थे।
राहुल गांधी का बिहार में चुनाव प्रचार को लेकर दौरा होना है। इसके पहले टिकट बेचने पर मचे घमासान को डैमेज कंट्रोल करने की सारी कवायदें की जा रही है। इसके लिए आज महागठबंधन में कांग्रेस की तरफ से मुस्लिम उपमुख्यमंत्री का नाम आ सकता है। कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने कहा है कि जाति और धर्म को ध्यान में रखते हुए उपमुख्यमंत्री की घोषणा।कि जाएगी। वही पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा है कि राहुल गांधी का निर्णय है कि एक दलित और एक अल्पसंख्यक को उपमुख्यमंत्री बनाया जाए।
इसके पहले लोक जनशक्ति पार्टी (आर) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुस्लिम वोट बैंक को लेकर निशाना साधा है और कहा है कि मुस्लिम अगर वोट बैंक ही बने रहेंगे तो फिर भागीदारी और सम्मान कैसे मिलेगा। जाहिर सी बात है यह बात उन्होंने राजद और कांग्रेस को लेकर बोला है। चिराग ने राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी बिहार चुनाव में मुसलमानों को सार्थक राजनीतिक प्रतिनिधित्व नहीं दे रही। उन्होंने यह भी कहा कि 2005 में भी राजद मुस्लिम मुख्यमंत्री के लिए तैयार नहीं था जब चिराग के पिता और लोजपा के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने मुस्लिम मुख्यमंत्री की वकालत की थी।








