सीबीएसई प्री-बोर्ड Examination
स्कूली परीक्षाओं का मौसम शुरू होने वाला है। इन परीक्षाओं के पास करने के बाद ही आगे की पढ़ाई की दिशा और दशा तय होगी। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की फरवरी में होने वाली दसवीं व बारहवीं बोर्ड की परीक्षा की हलचल स्कूलों में शुरू हो गई है। फाइनल बोर्ड परीक्षा से पहले अगले दिसंबर महीने से स्कूलों में प्री-बोर्ड परीक्षाओं की शुरूआत होने जा रही है।
शिक्षा निदेशालय ने सीबीएसई के सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में दसवीं व बारहवीं कक्षा के लिए प्री-बोर्ड परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा कर दी है। दोनों कक्षाओं के लिए केंद्रीयकृत प्री-बोर्ड परीक्षा 11 दिसंबर से शुरू होगी।
दसवीं कक्षा के लिए प्री-बोर्ड परीक्षाएं 20 दिसंबर को और बारहवीं की परीक्षाएं 27 दिसंबर को समाप्त होगा। निजी स्कूल अपने स्तर पर अलग-अलग तिथियों पर प्री-बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करेंगे। स्कूलों में प्री-बोर्ड परीक्षाएं दो पालियों सुबह व शाम की पालियों में अलग-अलग समय पर होगी।
सुबह की पाली में परीक्षा 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी। जबकि शाम की पाली वाले स्कूलों में परीक्षा का आयोजन दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक होगा।
परीक्षा शुरु होने से 15 मिनट पहले बच्चों को प्रश्न पत्र दिया जाएगा। दसवीं का पहला पेपर साइंस और बारहवीं का पहला पेपर गणित व भूगोल का होगा। जिन विषयों के लिए परीक्षा की तिथियां जारी नहीं की गई हैं उन विषयों की परीक्षा स्कूल खुद के उचित स्तर पर आयोजित करेंगे।








