
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत मुजफ्फरपुर जिले में लोकतंत्र के महापर्व की तैयारियां अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बाजार समिति स्थित बज्रगृह सह मतगणना केंद्र का भ्रमण कर विधानसभा वार की गई तैयारियों का विस्तार से जायजा लिया। अधिकारीद्वय ने इस दौरान बज्रगृह परिसर, ईवीएम जमा स्थल, सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी, तथा ट्रैफिक व्यवस्था आदि की जानकारी ली।
6 नवम्बर को जिले के सभी 11 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान कार्य पूर्वाह्न 7:00 बजे से अपराह्न 6:00 बजे तक संपन्न होगा। मतदान समाप्ति के उपरांत सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतदान दल अपने पोल्ड ईवीएम के साथ सुरक्षा व्यवस्था में बाजार समिति स्थित बज्रगृह पहुंचेंगे। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग काउंटर और रूट लाइन निर्धारित किए गए हैं, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो और ईवीएम का सुरक्षित एवं व्यवस्थित रूप से स्ट्रांग रूम में जमा सुनिश्चित किया जा सके।
बाजार समिति में कड़ी सुरक्षा और रूटलाइन पर सुदृढ़ ट्रैफिक व्यवस्था
बाजार समिति स्थित बज्रगृह परिसर में ईवीएम जमा करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सुदृढ़ सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था की गई है। परिसर के भीतर और बाहर व्यापक स्तर पर बैरिकेडिंग, वॉच टावर और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं ताकि हर गतिविधि की रियल टाइम मॉनिटरिंग की जा सके। ट्रैफिक व्यवस्था के दृष्टिकोण से भी विशेष ध्यान रखा गया है। हर विधानसभा क्षेत्र से आने वाले वाहनों के लिए अलग-अलग रूट लाइन निर्धारित की गई है। पुलिस बल एवं दंडाधिकारियों की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित की गई है ताकि किसी भी प्रकार का जाम या अवरोध उत्पन्न न हो।
इसके लिए महत्वपूर्ण प्वाइंट को चिह्नित कर पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारी की तैनाती की गई है। परिसर में प्रवेश एवं निकासी द्वार पर ऐसी व्यवस्था की गई है ताकि कोई भी वाहन निर्वाध रूप से अपने विधानसभा क्षेत्र के स्ट्रांग रूम के पास पहुंच जाए।
मतदान दिवस पर इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम से होगी प्रभावी निगरानी
मतदान के दिन मॉनिटरिंग सिस्टम को मजबूत करने तथा प्रभावी निगरानी को लेकर जिलाधिकारी ने इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मतदान प्रक्रिया की पारदर्शिता और सुचारु संचालन सुनिश्चित करने के लिए कंट्रोल रूम में अत्याधुनिक मॉनिटरिंग सिस्टम स्थापित किया गया है। इसके माध्यम से जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। कंट्रोल रूम से संबंधित शिकायतों और सूचनाओं पर तत्काल कार्रवाई हेतु पर्याप्त संख्या में कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है।









