
बिहार विधानसभा के चुनाव के लिए दूसरे और अंतिम चरण के लिए 122 सीटों पर रविवार की शाम चुनाव प्रचार थम गया। 5 बजे तक सारे नेता खूब गरजे। खूब आरोप-प्रत्यारोपण का दौर चला। इसी कड़ी में अरवल के एक चुनावी सभा में अमित शाह ने राहुल को लेकर ये बाते कही।
अमित शाह ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल बाबा की भारत की यात्रा गरीबों, अल्पसंख्यकों, पिछड़ों के कल्याण के लिए नहीं थी। बल्कि यह यात्रा घुसपैठियों को बचाने के लिए थी। मैं यहां की धरती से ऐलान करता हूं कि राहुल जी घुसपैठियों को बचाने के लिए कितना भी जोर लगा लें, हर हाल में एक-एक घुसपैठियों को यहां से निकाला जाएगा।
गृह मंत्री ने कम्युनिस्ट पार्टी पर निशान साधते हुए कहा कि लाल सलाम वाले को अरवल में ही रोक कर रखो, इन्हें पटना नहीं जाने देना। अगर ये पटना पहुंच गए तो अरवल के सारे विकास का काम प्रभावित हो जाएगा। शाह ने विपक्ष का भय दिखाकर महागठबंधन पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि ये सब जाती, धर्म लुट और हत्या की राजनीति करते हैं। अगर ये सब सत्ता में आ गए तो फिर से खून खराबा शुरू हो जाएगा। अपहरण का उद्योग चलना शुरू हो जाएगा। बिहार में असुरक्षा और अराजकता की स्थिति बन जाएगी।
अमित शाह ने NDA को लेकर कहा कि बिहार में पांच पांडव सत्य की लड़ाई लड़ रहे है और फिर से NDA की सरकार आएगी तो विकास का काम और जोर-शोर से किया जाएगा। विकास के नाम पर अरवल की चर्चा करते हुए कहा कि 24000 करोड़ की लागत से अरवल में विकास कार्य किये जा रहे हैं। यहां पर अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही कई विकास कार्य की शुरुआत अरवल में की गई गए हैं। जिसका लाभ इस क्षेत्र की जनता को मिलेगा।
गृह मंत्री ने राम मंदिर की पर बोलते हुए कहा कि करीब 500 साल पहले बाबर द्वारा राम मंदिर को तोड़ा गया था। लेकिन इसको बनाने का काम सिर्फ बीजेपी ने ही किया। जब मोदी की सरकार दूसरी बार सत्ता में आई तो 2019 में अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास कर 2024 में प्राण प्रतिष्ठा कर दिया गया। यह अयोध्या की सबसे ऊंची मंदिर है इसी तरह बिहार में भी माता सीता का मंदिर बनाया जाएगा। जिसका शिलान्यास कर दिया गया है। बिहार में अगले कुछ ही बर्षों में जब माता सीता के मंदिर का निर्माण कर दिया जाएगा तो यहां से सीधा अयोध्या एवं मिथिला के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत की जाएगी।
अमित शाह ने एक बार फिर से NDA की सरकार बनाने की बात अरवल की जनता से कही।








