
वापस लौट रहे यात्रियों को स्वच्छ और सुलभ यात्रा का माहौल
महापर्व के बाद अब वापस लौटने वालों की भी रेलवे स्टेशन पर भी बड़ी भीड़ देखने को मिल सकती है। सब अब अपने कर्तव्य स्थल पर कूच करने की तैयारी करने में लग जाएंगे। ऐसे में रेलवे भी तैयार है। जिसके लिए रेलवे द्वारा कई सारी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

इसके लिए रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं के लिए बिहार और पूर्वांचल क्षेत्र के 30 रेलवे स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाया है जहां ट्रेन की प्रतिक्षा करने के लिए यात्री की रुकने की व्यापक व्यवस्था की गई है। रेलवे ने यात्रियों की सुगम यात्रा के लिए व्यापक तैयारियां की हैं। भीड़ प्रबंधन और सुव्यवस्थित आवागमन सुनिश्चित करने के लिए यह अनूठी पहल की गई है।

पटना, दानापुर, गया, मुजफ्फरपुर, सहरसा, जयनगर, बरौनी, हाजीपुर, सीतामढ़ी, दरभंगा, सकरी, मधुबनी, बापूधाम मोतिहारी, रक्सौल, समस्तीपुर, भागलपुर, जसीडीह, जमालपुर, कटिहार, जोगबनी, फारबिसगंज, पूर्णिया, किशनगंज, छपरा और सीवान बिहार के वो प्रमुख रेलवे स्टेशन जहां ऐसी व्यवस्था की गई है साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश के पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, गोरखपुर, बनारस और बलिया में भी रेलवे ने यात्रियों के लिए व्यवस्था की है।

जो यात्री समय से पहले स्टेशन पर पहुंचेंगे उन्हें व्यवस्थित तरीके से ठहराना, प्रस्थान के समय कतारबद्ध तरीके से प्लेटफॉर्म तक पहुंचाना। अफरा-तफरी और भीड़भाड़ से बचाना इस होल्डिंग एरिया का मुख्य उद्देश्य है।
होल्डिंग एरिया में आरामदायक बैठने की व्यवस्था स्वच्छ पेयजल और पंखे स्वच्छ शौचालय मोबाइल चार्जिंग पॉइंट पूछताछ केंद्र जेनरल क्लास के टिकटिंग सुविधा साथ ही रियल टाइम ट्रेन डिस्प्ले बोर्ड चिकित्सा सहायता बूथ और नियमित अनाउंसमेंट सिस्टम की भी व्यवस्था की गई है।









