सीबीएसई बोर्ड स्कूल गेम्स वेलफेयर सोसाइटी आगरा का पंजीकरण हुआ रद्द
सीबीएसई का लोगो लगा स्कूलों को खेल सगंठन धोखा दे रहा था। धोखाधड़ी की सूचना मिलने पर सीबीएसई ने कार्रवाई करते हुए स्कूलों को भी सचेत किया है कि इस धोखाधड़ी में नहीं फंसे।
मामला आगरा के एक खेल सगंठन का है जो धड़ल्ले से सीबीएसई का नाम इस्तेमाल कर रहा था। जबकि सीबीएसई ने इसकी किसी तरह की अनुमति नहीं दी थी। मामला सामने आते ही इस पर कार्रवाई की गई। सीबीएसई ने कहा है कि बिना बोर्ड की सहमति के सीबीएसई नाम का अनाधिकृत और भ्रामक प्रयोग किया गया। कोई भी स्कूल इसके किसी भी खेल या आयोजन में शामिल नहीं होंगे और बच्चों को भी इसके बारे में सर्तक करेंगे।
यह संस्था सीबीएसई बोर्ड स्कूल गेम्स वेलफेयर सोसाइटी आगरा नाम से चल रही थी। बिना बोर्ड की सहमति के सीबीएसई नाम का यह संस्था अनाधिकृत और भ्रामक प्रयोग कर रही थी। इस वजह से बोर्ड ने यह सख्ती की है। फर्म, सोसाइटी एवं चिट्स रजिस्ट्रार, आगरा ने सीबीएसई बोर्ड स्कूल गेम्स वेलफेयर सोसाइटी (सीबीएसई-डब्ल्यूएसओ), आगरा नामक संस्था का पंजीकरण रद्द किया है। सीबीएसई ने सभी एफलिएटेड स्कूलों को निर्देश दिया है कि कोई भी स्कूल इसके किसी भी खेल या आयोजन में शामिल नहीं होंगे।
सीबीएसई के सचिव हिमांशु गुप्ता ने स्कूलों को विशेष रूप से निर्देश दिया गया है कि वे इस सोसायटी द्वारा आयोजित या प्रचारित किसी भी खेल आयोजन, गतिविधि या कार्यक्रम में छात्रों के साथ शामिल होने, उनका समर्थन करने या उन्हें प्रायोजित करने से बचेंगे। सीबीएसई ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि सीबीएसई का इस संस्था से कोई संबंध, संबद्धता, समर्थन या संबंध नहीं है। इस संस्था द्वारा किए गए किसी भी संचार, गतिविधि या दावे को अनधिकृत और अमान्य माना जाएगा।








