महुआ में राजद प्रत्याशी मुकेश रौशन को लड्डू से तौला गया।

बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार प्रसार जोड़ो पर है।नेता जी जब प्रचार के लिए निकलते है तो उनके क्षेत्र में कोई काम से तौलता है तो कोई सिक्कों से और कही कही लड्डू बतासे से भी नेता जी को तौला जाता है। इसी कड़ी में बुधवार को महुआ में राजद प्रत्याशी मुकेश रौशन को लड्डू से तौला गया।
महुआ विधानसभा सीट पर राजद का लंबे समय से दबदबा रहा है। महुआ सीट अभी हॉट सीट बना हुआ है। जहां से लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अपनी खुद की बनाई पार्टी जनशक्ति जनता दल से उम्मीदवार हैं वहीं उनके पिता की बनाई पार्टी राजद से मुकेश रौशन उम्मीदवार हैं। दोनों के बीच कांटे की टक्कर है। आपको बताते चले कि तेजप्रताप यादव 2015 में अपनी पिता की पार्टी राजद से विधायक रह चुके हैं
मुकेश कुमार रौशन बुधवार को चुनावी प्रचार के लिए महुआ विधानसभा में क्षेत्र के लोगों से मिल रहे थे, अपनी योजनाओं को जनता से साझा कर रहे थे। तभी उनके समर्थकों द्वारा उनको लड्डुओं से तौला गया। मुकेश के समर्थक समर्थन में नारा लगाते भी दिखे।








