मुजफ्फरपुर शहर के अंतर्गत बड़े बड़े अवसरों जैसे स्वतंत्रता दिवस हो, गणतंत्र दिवस हो या बड़े बड़े आयोजनों के विधि व्यवस्था संभालने का जिम्मा शहर के स्काउट और गाइड पर रहता है। ये स्काउट और गाइड बड़ी तन्मयता और विधि सम्मत सारे आयोजन को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में बेहतर भूमिका निभाते हैं
इनकी इसी उत्कृष्ट सेवा कार्य करने वाले स्काउट / गाइड की भूमिका को देखते हुए भारत स्काउट और गाइड के पदाधिकारियों और द्वारा 13 जनवरी 2026 मंगलवार को द्वारिका नाथ उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में एक समारोह आयोजित कर इनको सम्मानित किया जाएगा और इनके सम्मान प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इस समारोह में भारत स्काउट गाइड के कमिश्नर सुमन कुमार भी उपस्थित रहेंगे।
भारत स्काउट और गाइड के जिला सचिव दिलीप कुमार ने बताया कि इस समारोह में नगर विधायक रंजन कुमार भी उपस्थित रहेंगे जिनका अभिनंदन भारत स्काउट और गाइड संस्था मुजफ्फरपुर के पदाधिकारियों द्वारा किया जाएगा। इसके साथ ही भारत स्काउट और गाइड के पदाधिकारी भी सम्मानित किए जाएंगे।








