

बिहार चुनाव में NDA का उम्मीदवारी पर मंथन… वहीं सीट बंटवारे में उलझा महागठबंधन
बिहार विधानसभा चुनाव लिए NDA में शामिल पार्टियां जहां अब उम्मीदवारों के नाम को फाइनल करने में लगी हैं। जबकि जेडीयू ने तो कुछ उम्मीदवारों को सिम्बोल तक दे दिए हैं वहीं उपेंद्र कुशवाहा, चिराग पासवान और जीतनराम मांझी की पार्टी भी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करने वाली हैं
महागठबंधन में अब तक रार
महागठबंधन में शामिल राजद, कांग्रेस, मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी, वामपंथी दल और अन्य पार्टियों में अब तक सीट के बंटवारे का फॉर्मूला तय नहीं हो पा रहा है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस जहां 60 सीटें राजद से मांग रही है जबकि राजद 55 से अधिक सीटें कांग्रेस को नहीं देना चाहती। जबकि कांग्रेस पहले ही 90 प्रत्याशियों की लिस्ट तैयार कर चुकी है।पहले चरण के नामांकन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर है लेकिन महागठबंधन में मतभेद के कारण अब तक सीटों का बंटवारा न हो सका है।
तेजस्वी की कांग्रेस नेताओं से मुलाकात
सोमवार को तेजस्वी कांग्रेस के महासचिव के सी वेणुगोपाल और कृष्णा अल्लावरू के साथ बैठक कर चर्चा की, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकल सका है। इससे पहले तेजस्वी यादव ने पटना में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और शकील अहमद खान के साथ सीटों को लेकर बात की थी। जिसे बिहार कांग्रेस प्रमुख ने दिल्ली हाईकमान को पटना में हुई बातों से अवगत करा दिया था।
पटना में राजद कार्यालय के बाहर उम्मीदवारी के लिए नेताओं का ताता लगा रहा लेकिन सीट बंटवारे की सूचना न मिलने पर इनमें थोड़ी निराशा देखी गई। महागठबंधन के कुछ नेताओं का मानना है कि एक दो दिनों में सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय हो सकता है।