भींगते बच्चों को देख केंद्राधीक्षक ने समय से पहले केंद्र में कराया प्रवेश

मोंथा चक्रवात के दस्तक से पूरा बिहार उसके जद में हैं। पिछले 24 घंटे से पूरा बिहार झमाझम बारिश से सराबोर है, वही इस बारिश से ठंड की सिहरन भी महसूस हो रही है। इसी बारिश में पहले से शुक्रवार को निर्धारित सिमुलतला आवासीय प्रवेश परीक्षा में शामिल होने केंद्र पर परीक्षार्थी पहुंचे। केंद्र के बाहर बारिश में भींगते बच्चों को देख केंद्राधीक्षक ने समय से पहले केंद्र पर प्रवेश करने की अनुमति दी।
जिले में एक केंद्र पर यह परीक्षा हो रही है। चैपमैन गर्ल्स प्लस टू स्कूल में सिमुलतला आवासीय परीक्षा का एक मात्र केंद्र बनाया गया है। परीक्षा 1:00 बजे से लेकर 3:30 बजे तक है। इसके लिए 12:00 तक बच्चों को प्रवेश की अनुमति दी गई थी।
मौसम खराब होने की वजह से बच्चे सुबह 10:00 बजे से ही केंद्र पर पहुंचने लगे थे। ऐसे में इन सभी बच्चों की जांच कर केंद्र के भीतर इन्हें प्रवेश दे दिया गया। जिले में एक केंद्र पर यह परीक्षा हो रही है। कक्षा 6 में नामांकन को लेकर यह परीक्षा ली जा रही है।








