देश की प्रतिष्ठित संस्था ‘सेंसेशन्ज़ परफॉर्मिंग आर्ट्स’ (Sensationz Performing Arts) द्वारा 7 दिसंबर को दिल्ली में राष्ट्रीय कथक नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ‘कथक उत्सव नृत्य समारोह’ नाम से आयोजित महाकुंभ में देश भर के कोने-कोने से आए 300 से अधिक कलाकारों ने हिस्सा लिया। कलाकारों की इस भारी भीड़ और कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच, बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर की युवा नृत्यांगना शुभानी सांकृत ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी।
शुभानी ने समारोह की एक प्रमुख सामूहिक कथक नृत्य श्रेणी में सफलतापूर्वक भाग लिया। सैकड़ों कलाकारों के बीच उनकी प्रस्तुति में ग्रेस, तकनीकी सटीकता और अद्भुत भाव-भंगिमाओं का जो तालमेल दिखा, वह प्रशंसनीय था। उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘सेंसेशन्ज़ परफॉर्मिंग आर्ट्स’ द्वारा आधिकारिक रूप से प्रमाण पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है।
इतने बड़े राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में शुभानी सांकृत मुज़फ़्फ़रपुर, बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाली एकमात्र कलाकार थीं। शुभानी, मुज़फ़्फ़रपुर के सुप्रसिद्ध किसान नेता श्री नीरज नयन की सुपुत्री हैं। शुभानी की यह सफलता शहर की अन्य उभरती प्रतिभाओं के लिए एक बड़ी प्रेरणा है। शुभानी का चयन अगले वर्ष मई महीने में होने वाले कथक महोत्सव के लिए भी किया गया है।








