
विधानसभा चुनाव को देखते हुए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 45 लाख के स्मैक के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
यह कारवाई पुलिस के द्वारा बेऊर के पास की गई है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बेऊर जेल के पास कुछ लोग पटना में खपत करने के लिए स्मैक बेच रहे हैं। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो लोगों को दबोचा जिनके पास से 870 ग्राम फाइन हाई क्लास का स्मैक बरामद हुआ। बाजार में इसकी कीमत 45 लाख की बताई जा रही है। इन दोनों की पहचान संतोष और अमन के रूप में की गई है।
पटना एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने कहा कि मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी रोकने के लिए लगातार कारवाई पुलिस की जारी है। पुलिस सरगना और अन्य लोगों के पहचान करने में लगी हुई है। इनके पास से स्मैक सहित अन्य सामानों की बरामदगी हुई है।