फर्जी टिकट से यात्रा पर लगाम लगाने के लिए 23 नवम्बर 2025 से 07 दिसम्बर 2025 तक सोनपुर मंडल के सभी स्टेशनों एवं ऑन-बोर्ड ट्रेनों में 15 दिवसीय विशेष टिकट जांच अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान का उद्देश्य टेम्पर्ड, फर्जी एवं धोखाधड़ी वाले टिकटों का पता लगाना, संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखना तथा यात्रियों को केवल अधिकृत स्रोतों से टिकट खरीदने के प्रति जागरूक करना है। यह अभियान वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री रौशन कुमार के निर्देश पर संचालित किया जा रहा है।
अभियान अवधि के दौरान सभी Chief Travelling Ticket Inspectors (CTTIs) और Commercial Staff (CS) को गहन टिकट जांच करने एवं संदिग्ध टिकट मिलने पर तुरंत पकड़ कर GRP/RPF को सूचना देते हुए उचित कार्रवाई हेतु सुपुर्द किये जा रहे हैं।
वहीँ स्टेशनों पर सार्वजनिक उद्घोषणा (PA System) के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है और यात्रियों को अधिकृत टिकट काउंटर व रेलवे मोबाइल ऐप से ही टिकट खरीदने हेतु प्रेरित करने के लिए सभी स्टेशनों पर नियमित रूप से घोषणा की जा रही है।
सोनपुर मंडल रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे हमेशा अधिकृत काउंटर या आधिकारिक मोबाइल ऐप (UTS/IRCTC) से ही टिकट खरीदें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या टिकट की जानकारी तुरंत रेलवे अधिकारियों को दें।








