233 समितियों ने अब तक की 8,262 एमटी धान खरीद, 700 से अधिक किसानों को भुगतान
चुनाव के बाद नीतीश कुमार का एक अलग अंदाज देखने को मिल रहा है। शपथ के बाद नीतीश कुमार ने ताबड़तोड़ कई निर्णय लिए और 22 दिनों बाद चुनाव के समय किए गए वादे का परिणाम दिखने लगा है। बिहार में MSP पर धान की खरीदी शुरु करा नीतीश ने किसानों से किया गया एक और वादा पूरा किया है।
मुजफ्फरपुर जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन द्वारा दिए गए निर्देश पर गुरुवार को जिलेभर में धान अधिप्राप्ति कार्यों का व्यापक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का उद्देश्य किसानों से धान अधिप्राप्ति कार्य को पारदर्शी एवं समयबद्ध तरीके से संचालित कराना था, ताकि लघु एवं सीमांत किसानों को लाभ मिल सके तथा भुगतान प्रक्रिया में किसी प्रकार की देरी न हो।
आज किए गए निरीक्षण में कांटी, मीनापुर, गायघाट, मोतीपुर, औराई, साहेबगंज, कुढ़नी, सकरा, मुसहरी, मुरौल, मीनापुर, बंदरा, बोचहा, मरवन, कटरा और सरैया प्रखंडों के कई पैक्स शामिल रहे।
निरीक्षण के दौरान सभी समितियों में उपलब्ध धान स्टॉक का सत्यापन किया गया। पदाधिकारियों ने पैक्स अध्यक्षों को निर्देश दिया कि लघु एवं सीमांत किसानों को प्राथमिकता देते हुए अधिक से अधिक मात्रा में धान की खरीद की जाए। साथ ही किसानों को समय पर भुगतान मिले, ताकि उन्हें किसी प्रकार की वित्तीय कठिनाई का सामना न करना पड़े।
जिले में धान खरीद की वर्तमान स्थिति के अनुसार 233 समितियों द्वारा अब तक 1080 किसानों से कुल 8,262 मीट्रिक टन धान की खरीदारी की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त 700 से अधिक किसानों को भुगतान भी किया जा चुका है, जिससे किसानों को राहत मिली है। जिला पदाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसानों के हितों से समझौता किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं होगा और भुगतान में देरी पर संबंधित जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।








