
दीपावली और छठ जैसे महापर्व होने के बावजूद शिक्षकों को अब तक वेतन का भुगतान नहीं हुआ है जिसे देखते हुए शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि लंबित वेतन का भुगतान नहीं किया गया तो शिक्षा भवन पर ताला लगा दिया जाएगा।

परिवर्तनकारी शिक्षक महासंघ के मुजफ्फरपुर जिला अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि— “शिक्षकों की समस्याओं का अम्बार लगा हुआ है, लेकिन विभाग सोई हुई है। कार्य प्रणाली कछुए की चाल से चल रही है। दीपावली सर पर है और अब तक शिक्षकों के वेतन भुगतान की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की गई है।”
उन्होंने बताया कि विभिन्न कोटि के शिक्षक, विशिष्ट शिक्षक, नियोजित शिक्षक, TRE-1, TRE-2, TRE-3 सहित कई शिक्षकों का वेतन महीनों से लंबित है।इतना ही नहीं, अंतर जिला ट्रांसफर और जिला अंतर्गत प्रखंड ट्रांसफर लेकर आए शिक्षकों का भी वेतन अब तक जारी नहीं किया गया है, जो कि अत्यंत खेदजनक और अन्यायपूर्ण स्थिति है।
वेतन से संबंधित ऐसी स्थिति राज्य के लगभग सभी जिलों में है। मुजफ्फरपुर के साथ साथ पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली, पश्चिमी चम्पारण आदि जिलों में भी शिक्षक वेतन की राह देख रहे हैं।
अखिलेश सिंह ने यह भी कहा कि—“नियोजित से विशिष्ट बने शिक्षकों का अंतर वेतन अब तक नहीं दिया गया है। वरीय पदाधिकारियों के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। विभाग की लापरवाही शिक्षकों की मेहनत का अपमान है।
संघ ने स्पष्ट कहा है कि अगर दीपावली से पहले सभी शिक्षकों का वेतन और बकाया अंतर वेतन भुगतान नहीं किया गया, तो संगठन शिक्षा भवन में तालाबंदी कर आंदोलन को बाध्य होगा जिसकी सारी जवाबदेही जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(स्थापना) की होगी।