जिन गुरुओं की दी हुई शिक्षा से ज्ञान का प्रकाश फैलता है, भविष्य गढ़ी जाती है अगर वही भ्रष्टाचार में लिप्त हो जाए तो!
कुछ ऐसा ही हुआ है मुजफ्फरपुर के सरैया प्रखण्ड में जहां एक प्रधानाचार्य को रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। विनोद कुमार, प्रधानाध्यापक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय लक्ष्मीपुर अरार पर शिक्षकों से सम्पत्ति का ब्यौरा एवं अनुपस्थिति विवरणी देने में तीन सौ रुपये प्रति शिक्षक रिश्वत लेते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसकी प्रति शिक्षा पदाधिकारी मुजफ्फरपुर तक पहुंची।
जिसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर द्वारा आरोपित शिक्षक विनोद कुमार से स्पष्टीकरण की मांग की गयी, लेकिन विनोद कुमार ने कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया जिसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर द्वारा शिक्षक को पद का दुरुपयोग करने के आरोप में निलंबित कर दिया।
निलंबन अवधि में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, मोतीपुर का कार्यालय निलंबन मुख्यालय निर्धारित किया गया है। नियमानुसार निलंबन अवधि में जीवन निर्वहन भत्ता देय होगा।








