
स्थानीय चीजों को माध्यम बनाकर बच्चों को पढ़ाने और हर पाठ को समझाने को लेकर शिक्षक प्रोजेक्ट बनाना सीख रहे हैं। गुरूवार को जिले में शिक्षकों को प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग सीखाने को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई।बिहार के सरकारी स्कूलों में गणित एवं विज्ञान विषय की शिक्षण को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से कक्षा 6 से 8 की पाठ्य पुस्तक के पाठ आधारित प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग(PCB) कार्यक्रम क्रियान्वित किया जा रहा है।
डीपीओ एसएसए सुजीत कुमार दास के निर्देश पर जिले में इस प्रोजेक्ट के बारे में बताने के लिए डायट रामबाग में गुरुवार को जिले के प्रखंड से चयनित तकनीकी टीम के चार सदस्यों के लिए उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की शुरुआत जिला शिक्षा समन्वयक मनोज कुमार एवं प्रभारी प्राचार्य डायट रामबाग अनामिका कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलन के माध्यम से की गई।
इस कार्यशाला में प्रशिक्षक के रूप में चयनित जिला तकनीकी टीम के सदस्य अभिषेक कुमार शिक्षक, उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोपालपुर नेउरा, सरैया एवं सकरा के बुनियादी विद्यालय रेपुरा के शिक्षक अमितेश कुमार ने प्रशिक्षण के उद्देश्यों के बारे में बताया।
जिला टेक्निकल टीम के सदस्य और प्राथमिक विद्यालय मोहनपुर, मुरौल के उर्दू के प्रधान शिक्षक केशव कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि शनिवार को मुजफ्फरपुर जिले के सभी मध्य विद्यालय के गणित एवं विज्ञान विषय के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को प्रशिक्षित तकनीकी टीम के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला स्तरीय तकनीकी टीम के सदस्य केशव कुमार, पप्पू कुमार पंकज, अभिषेक कुमार, अमितेश कुमार, मो. इम्तियाज अहमद एवं मो. शोएब के द्वारा दिया जाएगा। ।








