प्रारंभिक नियोजित शिक्षकों का मांगो को लेकर डीईओ कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन
नियोजित शिक्षकों के प्रोन्नति एवं स्थानांतरण की मांग को लेकर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ ने राज्यव्यापी आह्वान पर जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव की अध्यक्षता में मुजफ्फरपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। इस धरना में पूरे मुजफ्फरपुर से शिक्षक उपस्थित रहे।धरना को संबोधित करते हुए संघ के जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव ने कहा कि 20 वर्षों से शिक्षा प्रदान करने वाले नियोजित शिक्षक विभाग के उदासीन रवैये के कारण नियम होने के बाबजूद प्रोन्नति एवं स्थानांतरण पाने से वंचित है। सरकार सिर्फ शिक्षकों की समस्या समाधान करने का खोखला आश्वासन देती रही हैं।
जितेंद्र कुमार यादव के अनुसार बिहार पंचायत/नगर निकाय प्रारंभिक शिक्षक नियोजन नियमावली 2006 के यथा संशोधित नियमावली 2012 एवं 2020 के कंडिका क्रमशः15 तथा 16 में यह प्रावधान है कि नियोजित शिक्षकों को प्रोन्नति स्नातक ग्रेड शिक्षक में एवं मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक पद तथा कालबद्ध वेतन उन्नयन किया जाएगा। लेकिन अब तक नहीं हुआ जो शिक्षकों के वेतन मामले में शिक्षा विभाग द्वारा घोर वित्तीय अनियमितता को दिखलाने वाला है। साथ ही उसी नियमावली के कंडिका 15 में ही जरूरतमंद शिक्षकों को नियोजन इकाई से बाहर ऐच्छिक एवं पारस्परिक स्थानांतरण नीति होने के बाबजूद उन्हें स्थानांतरण के अधिकार से वंचित रखा गया है। जिससे शिक्षक हर स्तर पर आर्थिक, मानसिक व शारीरिक परेशानी झेलने को विवश हैं।

संघ का कहना है कि शिक्षकों की मांगों को विभाग अविलम्ब पूर्ण करें वरना आन्दोलन और तेज की जाएगी। साथ ही शिक्षकों से अपील किया कि जिले में सभी कोटि के यथा नियमित शिक्षक, नियोजित शिक्षक, विशिष्ट शिक्षक, विद्यालय अध्यापक, प्रधान शिक्षक मजबुती से एकजुट रहें। संघ सभी के समस्याओं का समाधान कराने के लिए संकल्पित हैं।
इस धरना प्रदर्शन में श्रीकांत राय, राजेश कुमार राय, उमाशंकर प्रसाद, सैयद अली इमाम, विद्यानंद कुमार, पंकज कुमार, रेवती रमण, प्रियदर्शी कुमार पासवान, राकेश कुमार, सुरेश राम, संतोष कुमार सिंह, जगन्नाथ महतो, दिवाकर प्रसाद, संजय राम, ददन कुमार, अजीत कुमार, श्वेता ठाकुर, नवीन कुमार, कुमारी रंजीता, हरि पासवान, तौसीफ आलम, रामदयाल राय, अरशद अली कादरी, ललन मंडल, सुबोध राय, सहिंद्र पासवान, आलोक रंजन, सम्राट कुमार,अनिल कुमार सिंह, वाशी हैदर, संजीव कुमार, मोहम्मद मोतिउररहमान, महबूब आलम, ओमप्रकाश साहनी, संजय साहनी, राजू कुमार, रामप्रवेश सिंह, प्रेम नंदन राय, अमरेश कुमार, कमलदेव यादव, मो. मंजर इस्माइल रविंद्र कुमार दास अशोक कुमार, राजू साहनी, मणिभूषण कुमार, गौतम कुमार, मो. कमरुल, सुशील आर्य, मोतीउर रहमान शामिल रहे।








