सोशल प्लेटफॉर्म पर तेजस्वी को बड़े भाई तेजप्रताप ने दिया करारा जवाब
महुआ में तेजस्वी ने रविवार को अपने बड़े भाई तेजप्रताप के खिलाफ चुनाव प्रचार करते हुए कहा कि पार्टी से बड़ा कोई नहीं होता। पार्टी ही किसी कार्यकर्ता के लिए माई-बाप होता है। इस पर काउंटर अटैक करते हुए महुआ से चुनाव लड़ रहे तेजस्वी के बड़े भाई तेजप्रताप ने कहा कि पार्टी से बड़ी जनता होती है। राजनीतिक दल तो आते जाते रहेंगे, लेकिन जनता खड़ी है और लोकतंत्र में जनता ही माई बाप है।
बिहार के सबसे बड़े राजनीतिक घराने राजद में दो भाईयों के बीच की अब जमीनी स्तर पर आ चुकी है। राष्ट्रीय जनतादल के नेता और महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी रविवार को महुआ में चुनाव प्रचार कर रहे थे। जहां उन्होंने कहा कि पार्टी से बड़ा कोई नहीं होता। पार्टी ही किसी कार्यकर्ता के लिए माई-बाप होता है। राजद ने तेजप्रताप के खिलाफ मुकेश कुमार रौशन को महुआ से अपना उम्मीदवार बनाया है। प्रचार के दौरान उपस्थित जनता की भीड़ को देखकर तेजस्वी ने बिना नाम लिए अपने बड़े भाई खिलाफ सब कुछ कह दिया।

इसी पर हमला करते हुए तेजप्रताप यादव ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स X पर लिखते हुए कहा कि हमारे छोटे और नादान भाई तेजस्वी ने महुआ में कहा कि पार्टी से बड़ा कोई नहीं होता है। लेकिन हम अपने छोटे भाई को यह कहना चाहेंगे कि पार्टी से बड़ी हमारी जनता मालिक होती है। लोकतंत्र में सबसे बड़ी केवल जनता होती है, कोई पार्टी या परिवार नहीं। महुआ मेरी राजनीतिक कर्मभूमि है। महुआ मेरे लिए पार्टी और परिवार से बढ़कर है। पार्टी केवल एक व्यवस्था है, लेकिन जनता हमारी मालिक है।








