अस्पताल में शांति सद्भाव, सुरक्षा और पारदर्शिता बनाये रखने की दिशा में प्रशासन सक्रिय एवं सख्त
डॉक्टरों और मरीज के परिजनों के बीच आए दिन किसी न किसी अस्पताल में चाहे वो निजी अस्पताल हो या सरकारी, अदावत की खबरें आती ही रहती है। अभी 3 दिन पहले भी मुजफ्फरपुर के मेडिकल कॉलेज एसकेएमसीएच में भी डॉक्टरों और मरीज के परिजनों के बीच लड़ाई की खबरें आई थी। जिसमें दोनों तरफ से थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इसको लेकर जिलाधिकारी द्वारा सख्त कदम उठाते हुए पाँच सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार, कटरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी श्री प्रकाश कुमार अपने पिता श्री राजगीर पासवान के इलाज के लिए 3 दिसंबर को एसकेएमसीएच लाए थे। इलाज के क्रम में उनकी मृत्यु हो गई, जिसके बाद मृतक के परिजन और डॉक्टर के बीच विवाद उत्पन्न हो गया। आरोप है कि स्थिति इतनी बिगड़ गई कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट की घटना हो गई।
घटना के बाद श्री प्रकाश कुमार ने डॉक्टर के विरुद्ध अस्पताल परिसर स्थित ओपी में मामले से संबंधित आवेदन दिया, जबकि डॉक्टर तथा स्वास्थ्यकर्मियों की ओर से श्री प्रकाश कुमार सहित 8–10 लोगों के विरुद्ध एसकेएमसीएच अधीक्षक के माध्यम से भी ओपी में आवेदन देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है। दोनों आवेदन ओपी प्रभारी द्वारा विधिसम्मत कार्रवाई हेतु दर्ज कर लिए गए हैं। जिसके बाद जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर द्वारा जांच समिति का गठन किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा गठित जांच समिति में अपर समाहर्ता (विभागीय जांच), पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), एसकेएमसीएच के अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी, पूर्वी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, नगर-II शामिल हैं।इस समिति को निर्देश दिया गया है कि घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाया जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में ऐसी स्थितियाँ न उत्पन्न हों।








