फॉगिंग–एंटी लार्वा से लेकर लेकफ्रंट तक, बदलेगा ट्रैफिक का नियम: मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी का सख्त निर्देश
मुजफ्फरपुर शहर में बढ़ते ट्रैफिक दबाव, ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा की अव्यवस्थित पार्किंग तथा बीच सड़क पर रुकने की समस्या को दूर करने हेतु डीएम सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने संयुक्त आदेश जारी कर एक उच्च स्तरीय कमिटी का गठन किया है। इस कमिटी की अध्यक्षता नगर आयुक्त कर रहे हैं।
कमिटी के प्रमुख सदस्यों में नगर पुलिस अधीक्षक, जिला परिवहन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी (पूर्वी), पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (शहरी 1 और शहरी 2) को शामिल।किया गया है।
इस कमिटी को शहर में ई-रिक्शा व ऑटो रिक्शा के रूट का निर्धारण करने के साथ साथ कलर कोडिंग के आधार पर रूटों को व्यवस्थित करना है। तथा पिक एंड ड्रॉप के लिए ऐसे 20 चयनित स्थानों का चयन करना है जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न न हो और आवागमन सुचारू रूप से चल सके।
बैठक में बताया गया कि 20 दिसंबर तक जोनिंग का काम पूरा कर लिया जाएगा और सभी रूटों को फंक्शनल कर दिया जाएगा। जिससे ऑटो व ई-रिक्शा निर्धारित स्थानों पर ही रुकेंगे और प्रमुख चौक-चौराहे- कल्याणी, चंदवारा, सरैयागंज, मिठनपुरा, मोतीझील में अनियंत्रित पार्किंग और जाम की समस्या से राहत मिलेगी। साथ ही वेंडिंग जोन को चिन्हित कर वहां रेहड़ी-पटरी वालों (street vendors) को उनका पहचान पत्र जारी करना सुनिश्चित करना जिससे वो कानूनी रूप से अपना व्यवसाय कर सके।
20 दिसंबर तक जोनिंग योजना पूरी होने के बाद मुजफ्फरपुर की यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। प्रशासनिक प्रतिबद्धता और निरंतर निगरानी से शहर के नागरिकों को आने वाले दिनों में बेहतर सुविधाओं का लाभ मिलेगा।








