सुशासन के सरकार में मनचलों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। जिस तरीके से वैशाली के जारंग गांव में एक स्कूली बच्ची पर डराने के लिए पिस्टल से गोली चलाई गई, इससे यही लगता है कि कानून का खौफ भी खत्म हो चुका है।
घटना वैशाली के बेलसढ़ थाना क्षेत्र के जारंग गांव की है। जहां मंगलवार की सुबह 8:30 बजे रामपुर बखरा की रहने वाली एक बच्ची कोचिंग से पढ़ कर वापस अपने घर जा रही थी, तभी बाइक सवार दो मनचलों ने लड़की का पीछा करना शुरू किया। एक सुनसान जगह देख दोनों मनचलों ने लड़की के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। लड़की के विरोध करने और चिल्लाने पर आसपास के लोगों को आता देख दोनों मनचले पिस्टल से फायरिंग करते हुए भाग निकले।
स्थानीय लोग बच्ची के साथ थाना पहुंचे जहां बच्ची के ऊपर हुई सारी घटना बेलसर पुलिस को बताई गई। बेलसर थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार और एसडीपीओ गोपाल मंडल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों मनचलों में से एक को गिरफ्त किया गया जिसके पास से घटना में प्रयुक्त पिस्टल भी बरामद किया गया। पुलिस से पूछताछ में लड़की ने बताया कि लगभग पिछले 1 महीने से दोनों मेरा पीछा कर रहे हैं। लेकिन डर से मै किसी को नहीं बता पा रही थी। पुलिस ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है जल्द ही दूसरे अपराधी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा
इस घटना से तो एक बात जो साफ साफ नजर आ रही है कि आज कल के लड़के कूसंगति में पड़ संस्कारहीनता की तरफ जा रहे हैं। इसके लिए माता-पिता के साथ साथ हमारा समाज और शिक्षा उतना ही जिम्मेवार है। सरकार को एक सख्त कानून जरूर बनाना चाहिए जिसमें कठोर सजा का प्रावधान हो।








