
सेंटअप परीक्षा में फेल परीक्षार्थी नहीं दे पाएंगे मुख्य परीक्षा
19 नवम्बर से होगी इंटर और मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा..बोर्ड ने जारी किया शिड्यूल
इंटर और मैट्रिक की सेंटअप परीक्षा 19 नवम्बर से होगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सेंटअप परीक्षा का शिड्यूल जारी कर दिया है।
बोर्ड ने निर्देश दिया है कि बोर्ड की मुख्य परीक्षाओं में शामिल होने के लिए सेंटअप परीक्षा में पास होना अनिवार्य है। सेंटअप की प्रैक्टिकल परीक्षा 27 नवम्बर से होगी। पूर्ववर्ती, कंपार्टमेंटल, एकल विषय और सम्मुनत कोटि वाले परीक्षार्थी सेंटअप परीक्षा में शामिल नहीं होंगे। दो पाली में यह परीक्षा होगी। मैट्रिक सेंटअप परीक्षा 22 नवम्बर तक होगी वहीं इंटर सेंटअप परीक्षा 26 नवम्बर तक होगी। पहली पाली की परीक्षा 9.30 से 12.45 तो किसी दिन 12.15 तक होगी। दूसरी पाली की परीक्षा 2 बजे से 5.15 तक होगी।








